The Lallantop

सेहतः हेडफोन्स इस्तेमाल करते हैं? ये सच्चाई कान खोलकर सुन लें!

अगर नॉइस कैंसलिंग हेडफोन्स का इस्तेमाल लंबे समय तक या बहुत तेज़ आवाज़ में किया जाए, तो सुनने की क्षमता कम हो सकती है.

सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि नॉइस कैंसलिंग हेडफोन्स क्या हैं. ये कैसे काम करते हैं. क्या लंबे समय तक इनका इस्तेमाल सुनने की क्षमता पर असर डालता है.  ये भी समझिए कि नॉइस कैंसलिंग हेडफोन्स के दूसरे नुकसान क्या हैं. और, जो लोग इनका इस्तेमाल करते हैं, वो क्या सावधानी बरतें. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, नाखूनों के आसपास स्किन क्यों छिलने लगती है? दूसरी, क्या है ABC स्मूदी, फायदे जान हैरान रह जाएंगे! वीडियो देखें.