The Lallantop
Logo

सेहतः हर बीमारी Google करने की बीमारी कहीं आपको भी तो नहीं है?

ये एक मेडिकल कंडीशन है जिसे साइबरकॉन्ड्रिया कहते हैं.

क्या सिरदर्द होते ही आप उसकी वजह ऑनलाइन जांचने लगते हैं? शरीर में कोई दिक्कत महसूस होते ही उससे जुड़ी बीमारियां सर्च करने लगते हैं. अगर हां, तो आपको कोई बीमारी हो न हो, साइबरकॉन्ड्रिया (Cyberchondria) नाम की कंडीशन ज़रूर है. इसमें व्यक्ति अपनी सेहत या किसी बीमारी के लक्षणों को लेकर इंटरनेट पर बहुत ज़्यादा सर्च करता है. सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि साइबरकॉन्ड्रिया क्या होता है. इसके लक्षण क्या हैं. और, साइबरकॉन्ड्रिया से डील करने का तरीका क्या है. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, प्रदूषण से स्किन ख़राब हो रही है, कैसे बचें? दूसरी, सर्दियों में मूली खाने के फ़ायदे क्या हैं. सुनिए.