हार्ट अटैक. इसकी जितनी भी खबरें पढ़ें-सुनें. अधिकतर में पुरुषों का ही ज़िक्र होता है. कभी किसी पुरुष को डांस करते हुए हार्ट अटैक आ जाता है. कभी बस यूं ही घर में बैठे हुए. तो, क्या हार्ट अटैक का रिस्क महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को ज़्यादा होता है? ये सेहत के इस एपिसोड में जानेंगे. डॉक्टर से समझेंगे कि हार्ट अटैक के अलावा वो कौन-सी बीमारियां है, जिनका ख़तरा पुरुषों को ज़्यादा है. इसके पीछे कारण क्या है. किन लक्षणों पर नज़र रखना ज़रूरी है. कौन-से टेस्ट कब करवाने चाहिए. और, आखिर इन बीमारियों से बचाव और इलाज का तरीका क्या है. वीडियो देखें. इसके साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, यमुना में ज़हरीला झाग! नुकसान जानते हैं? दूसरी, कॉफ़ी पीने से लिवर ख़राब नहीं होता?