आप ओवरवेट थे. वज़न घटाया. शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी चली गई. लेकिन, गई कहां? सेहत के इस एपिसोड में हम डॉक्टर से यही जानेंगे. समझेंगे कि जब वज़न घटता है, तब शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी का क्या होता है. वो कहां चली जाती है. ये भी पता करेंगे कि फैट लॉस कैसे होता है. सबसे पहले शरीर के किस हिस्से से वज़न घटता है. और, वज़न घटाने के लिए अपना मेटाबॉलिज़्म कैसे ठीक रखें. अच्छा, दो चीज़ें और जानेंगे. पहला, एक्ट्रेस हिना खान को कीमोथेरेपी से हुआ म्यूकोसाइटिस! क्या है ये? दूसरा, अधपके मीट खाने के नुकसान क्या हैं? वीडियो देखें.