जब बुखार आता है तो हम दवाई खाते हैं. डॉक्टर को दिखाते हैं. सिर पर ठंडी पट्टियां लगाते हैं. शरीर को ठंडे कपड़े से पोंछते हैं. लेकिन, आजकल बुखार उतारने का एक नया तरीका वायरल है. इस तरीके का नाम है वेट सॉक मेथड. सेहत के इस एपिसोड हम डॉक्टर से जानेंगे कि बुखार उतारने का 'वेट सॉक मेथड' क्या है. इसे कैसे किया जाता है. आज के समय में डॉक्टर्स इस तरीके का इस्तेमाल करने से मना क्यों करते हैं. और, अगर ये नहीं, तो बुखार उतारने का सही तरीका क्या है. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, क्या है हाशीमोटो बीमारी, जिससे परेशान हैं एक्टर अर्जुन कपूर? दूसरी, खांसी से परेशान हैं तो कौन-सी चीज़ें खानी चाहिए? वीडियो देखें.
सेहतः क्या Wet Sock Method से बुखार उतर जाता है?
पहले के ज़माने में वेट सॉक मेथड अपनाया जाता था. मगर अब डॉक्टर्स इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए मना करते हैं.