The Lallantop
Logo

सेहतः स्लॉथ फ़ीवर क्या है, जिसके मामले लगातार बढ़ रहे

कुछ समय पहले, Cuba से America लौट रहे 21 यात्रियों को Sloth Fever हो गया.

स्लॉथ फ़ीवर एक तरह के मच्छर ‘मिज’ के काटने से होता है. ये ज़्यादातर सेंट्रल अमेरिका में पाया जाता है. भारत में अभी तक इस वायरस के मामले नहीं हैं लेकिन सतर्कता ज़रूरी है. इसलिए सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि स्लॉथ फ़ीवर क्या है. ये क्यों होता है. इसके लक्षण क्या हैं. और, स्लॉथ फ़ीवर से बचाव और इलाज कैसे किया जाए. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, जिम में वज़न उठाएं तो कौन-सी गलतियां न करें? दूसरा, मैग्नीशियम सप्लीमेंट्स कब असर नहीं करते हैं? वीडियो देखें.