The Lallantop

सेहत: क्यों होता है मोतियाबिंद? क्या इससे बचा जा सकता है? डॉक्टर ने बताया

मोतियाबिंद आंखों के अंदर मौजूद लेंस की एक बीमारी है. ये लेंस शीशे की तरह साफ़ होता है, लेकिन बढ़ती उम्र के साथ आंखों के अंदर मौजूद ये लेंस भी सफ़ेद हो जाता है. इसी को मोतियाबिंद या कैटरेक्ट कहते हैं.

सेहत के इस ख़ास एपिसोड में हम पहुंच गए हैं पटना. सेंटर फ़ॉर साइट के जाने-माने डॉक्टर्स से जानेंगे, क्या मोतियाबिंद का इलाज बिना सर्जरी हो सकता है? किन गलतियों से मोतियाबिंद जल्दी होता है? इसको कैसे टालें? क्या है आसान इलाज और भी बहुत कुछ. देखिए वीडियो.