आप एक मिनट में कितनी बार पलकें झपकाते हैं? आमतौर पर, कोई इंसान एक मिनट में 12 से 15 बार पलकें झपकाता है. लेकिन, कई बार कुछ लोग बहुत कम या बहुत ज़्यादा पलकें झपकाने लगते हैं. अब ऐसा क्यों होता है, ये सेहत के इस एपिसोड में समझेंगे. डॉक्टर से जानेंगे कि ज़्यादा या कम पलकें झपकाने से पीछे क्या कारण होते हैं. और, इस दिक्कत को ठीक कैसे किया जाए. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहला, किडनी के मरीज़ों के लिए टेस्ट से जुड़ी अच्छी खबर क्या है? दूसरा, हाई ब्लड प्रेशर के मरीज़ों को क्या चीज़ें खानी चाहिए? वीडियो देखें.