आपने अक्सर मल्टी ऑर्गन फ़ेलियर के बारे में सुना होगा. यानी जब किसी के दो या उससे ज़्यादा अंग काम करना बंद कर दें. सेहत के इस एपिसोड में हम डॉक्टर से जानेंगे कि ऐसा क्यों हो जाता है. मल्टी ऑर्गन फ़ेलियर क्या है. इसमें शरीर के कौन-कौन से अंग फ़ेल होते हैं. और, इससे बचाव और इलाज कैसे किया जाए. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण क्या हैं? ये पुरुषों से अलग कैसे हैं? दूसरी, किडनी स्टोन होने पर क्या खाएं, क्या नहीं? वीडियो देखें.