आज सेहत के इस एपिसोड में हम हैप्पी हॉर्मोन्स पर बात करेंगे. डॉक्टर से जानेंगे कि हैप्पी हॉर्मोन्स क्या हैं. ये कितने तरह के होते हैं. कहां बनते हैं. कुछ लोगों में हैप्पी हॉर्मोन्स का प्रोडक्शन क्यों घट जाता है. अगर ऐसा हो, तो क्या होता है. और, इन हैप्पी हॉर्मोन्स को बढ़ाया कैसे जाए. साथ ही जानेंगे क्या प्रेग्नेंसी में सेक्स से बच्चे को नुकसान पहुंचता है और 10 दिन लगातार कोल्ड ड्रिंक पी तो पता है क्या होता है?