आज सेहत के इस एपिसोड में एक्सपर्ट्स से जानिए होली खेलने से पहले स्किन और बालों में ये क्या लगाएं, जिनसे वो बचे रहें? रंग झट से छुड़ाने के लिए क्या करें? किस तरह के रंगों से होली खेलें और होली खेलने के बाद अपनी स्किन और बालों का ख्याल कैसे रखें? साथ ही जानिए चूहों से फैलने वाले हंता वायरस से कैसे बचें और कैल्शियम खा रहे हैं फिर भी कमी क्यों है?