The Lallantop

सेहत: यूरिन से गंध आने का मतलब किडनी ख़राब?

पेशाब से गंध आना नॉर्मल है या नहीं? डॉक्टर से जानते हैं.

आज सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से समझेंगे कि क्या पेशाब से कोई भी गंध आना नॉर्मल है? अगर पेशाब से बदबू आ रही है, तो इसका क्या मतलब है? कब डॉक्टर को दिखाना ज़रूरी है? और, पेशाब से बदबू न आए, इसके लिए क्या करें. इसके अलावा जानिए स्ट्रेस से बीपी क्यों बढ़ जाता है और धनिए का पानी पीने के फ़ायदे.