आज सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से समझेंगे कि क्या पेशाब से कोई भी गंध आना नॉर्मल है? अगर पेशाब से बदबू आ रही है, तो इसका क्या मतलब है? कब डॉक्टर को दिखाना ज़रूरी है? और, पेशाब से बदबू न आए, इसके लिए क्या करें. इसके अलावा जानिए स्ट्रेस से बीपी क्यों बढ़ जाता है और धनिए का पानी पीने के फ़ायदे.