चेहरे में अचानक उठता है दर्द? सलमान खान सालों इस बीमारी से जूझते रहे. इसका नाम है ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया. सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया बीमारी क्या है. ये क्यों होती है. कौन लोग इसके ज़्यादा रिस्क पर हैं और इससे बचाव कैसे किया जाए. साथ ही जानिए, सर्दियों में अर्थराइटिस के दर्द से कैसे बचें? और, कैंसर पेशेंट्स के लिए सही डाइट क्या है? वीडियो देखें.