सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से समझेंगे, चेहरे पर ओपन पोर्स की समस्या क्यों होती है. रोज़ की किन आदतों से स्किन पर मौजूद पोर्स ज़्यादा खुल जाते हैं. ओपन पोर्स होने से किस तरह की समस्याएं हो सकती हैं. और, ओपन पोर्स से निपटने के लिए क्या कर सकते हैं. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, मार्केट में मिलने वाले इंटिमेट वॉश इस्तेमाल करने से पहले ये जान लें. दूसरी, गुनगुने पानी में एक चुटकी हींग डालकर पीने के फ़ायदे. वीडियो देखें.