छोटे-छोटे कई छेद एक साथ देखकर होने वाली बेचैनी, घबराहट और घिन को ट्राइपोफ़ोबिया कहते हैं. सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से समझिए, ट्राइपोफ़ोबिया क्या है. ये क्यों होता है. ट्राइपोफ़ोबिया के लक्षण क्या हैं. और, इसका इलाज कैसे किया जाए. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, ओज़ेम्पिक के बाद अब वज़न घटाने की 'गोली' आने वाली है, जानिए ऑरफॉरग्लिप्रॉन के बारे में. दूसरी, वज़न घटाने और बढ़ाने के लिए अंडे कैसे खाएं? वीडियो देखें.