The Lallantop

सेहत: दो-चार सीढ़ियां चढ़ते ही हांफने लगे? कहीं पल्मोनरी हाइपरटेंशन से तो नहीं जूझ रहे आप?

पल्मोनरी हाइपरटेंशन बहुत आम बीमारी नहीं है, लेकिन ये काफी गंभीर है.

सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि पल्मोनरी हाइपरटेंशन क्या है. ये बीमारी क्यों होती है. पल्मोनरी हाइपरटेंशन के लक्षण क्या हैं. और, इससे बचाव और इलाज कैसे किया जाए. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, सोने से पहले फोन चलाते हैं? इनसोम्निया का ख़तरा है! दूसरी, गर्मियों में ये फल खाएं डायबिटीज़ के मरीज़! वीडियो देखें.