वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान, सैनिकों को पाइलोनिडल साइनस नाम की बीमारी खूब होती थी. पुरुष आज भी इससे परेशान हैं. अभी कुछ समय पहले, दिल्ली में इससे जुड़ा एक मामला सामने आया था. सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि पाइलोनिडल साइनस क्या है. ये क्यों होता है. इसके लक्षण क्या हैं. और, पाइलोनिडल साइनस से बचाव और इलाज कैसे किया जाए. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, चमकती स्किन के लिए नमक वाले पानी से मुंह धोना चाहिए? दूसरी, कच्चा दूध, पैकेट वाला दूध पीने का सही तरीका क्या है? वीडियो देखें.