भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स (American Astronaut Sunita Williams) इन दिनों इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर फंसी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें आंखों से जुड़ी एक दिक्कत हो गई है. इस दिक्कत का नाम है, न्यूरो-ऑकुलर सिंड्रोम. इसमें एस्ट्रोनॉट्स की आंखों की रोशनी पर असर पड़ता है. उन्हें दिखाई देना कम हो जाता है. सेहत के इस एपिसोड में न्यूरो-ऑकुलर सिंड्रोम पर बात करेंगे. डॉक्टर से जानेंगे कि न्यूरो-ऑकुलर सिंड्रोम क्या है. ये क्यों होता है. इसके लक्षण क्या हैं. और, न्यूरो-ऑकुलर सिंड्रोम से बचाव और इलाज कैसे किया जाए. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, बच्चों में टाइप-1 डायबिटीज़ होने के वॉर्निंग साइन्स क्या हैं? दूसरी, बार-बार बीमार पड़ने की वजह कहीं ज़िंक की कमी तो नहीं है? वीडियो देखें.
सेहतः क्या है न्यूरो-ऑकुलर सिंड्रोम, अंतरिक्ष जाने वालों को होता है
स्पेस में ग्रैविटी न होने की वजह से अंतरिक्षयात्रियों को बहुत सारी दिक्कतें होती हैं.