The Lallantop

सेहतः पेट फूले और भूख न लगे, इस बीमारी की जांच करा लें!

बीमारी का नाम गैस्ट्रोपेरेसिस है. इसमें पेट इसमें पेट की मोटिलिटी यानी गति कम हो जाती है.

सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से समझेंगे कि गैस्ट्रोपेरेसिस क्या है. ये क्यों होता है. इसके लक्षण क्या हैं. अगर गैस्ट्रोपेरेसिस हो जाए, तो शरीर पर क्या असर पड़ता है. और, इससे बचाव व इलाज का तरीका क्या है. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, सर्जरी के बाद फास्ट रिकवरी के लिए क्या करें? दूसरी, अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 बीज! वीडियो देखें.