सेहत के इस एपिसोड में हम एक्यूट किडनी इंजरी के बारे में जानेंगे. डॉक्टर से समझेंगे कि एक्यूट किडनी इंजरी क्या है. ये क्यों होती है. इसके लक्षण क्या हैं. और, एक्यूट किडनी इंजरी से बचाव और इलाज का तरीका क्या है. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, नई रिसर्च का दावा, 2050 तक भारत की एक-तिहाई आबादी मोटापे से ग्रस्त होगी! दूसरी, क्या कॉफी में चिया सीड्स मिलाकर पीने से वेट लॉस होता है? वीडियो देखें.