The Lallantop
Logo

सेहत: आंखों से चश्मा हटवाना है तो पहले इस सर्जरी के बारे में जान लें!

इस एडवांस सर्जरी में, ऑपरेशन से पहले ही पता चल जाता है कि मरीज़ को बाद में कैसा दिखेगा.

सेहत के इस एपिसोड में हम जानेंगे, चश्मा हटाने की नई टेक्नोलॉजी के बारे में. कुछ सेकंड में हो जाती है ये सर्जरी. यहां तक कि सर्जरी से पहले पता चल जाता है. सर्जरी के बाद नज़र कैसी होगी. डॉक्टर से जानेंगे इस सर्जरी के बारे में. ये कैसे की जाती है, कौन इसे करवा सकता है, इसके रिस्क, दाम-सब कुछ! तो देखिए.