The Lallantop
Logo

सेहतः दिल में जमे प्लाक से हार्ट अटैक! कैसे साफ़ करें?

धमनियों में प्लाक जमने से दिल सही से काम नहीं कर पाता.

हमारे दिल की धमनियों में कई बार प्लाक जमने लगता है. इसकी वजह से धमनियां पतली होने लगती हैं. पतली धमनियां यानी दिल को खून और ऑक्सीजन की सप्लाई में रुकावट आना. जिससे हार्ट अटैक का रिस्क रहता है. इसलिए प्लाक को जमने से रोकना ज़रूरी है. सेहत के इस एपिसोड में हम डॉक्टर से जानेंगे कि दिल की धमनियों में प्लाक क्यों जम जाता है. दिल की धमनियों में प्लाक जमने से क्या होता है. इससे बचने के लिए क्या करें. और, अगर दिल की धमनियों में प्लाक जम गया है, तो क्या करना चाहिए. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहला, क्या है BRI जो खोलता है सेहत के राज़? दूसरा, डायबिटीज़ के मरीज़ों को किन हर्बल सप्लीमेंट्स से दूर रहना चाहिए? वीडियो देखें.