सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से समझिए कि क्या दिल के मरीज़ों के लिए सेक्स सेफ़ है? क्या सेक्स के दौरान हार्ट अटैक पड़ सकता है? अगर दिल की कोई सर्जरी हुई है, या हार्ट अटैक पड़ चुका है तो उसके कितने टाइम बाद सेक्स कर सकते हैं? और, दिल के डॉक्टर्स सेफ़्टी के लिए क्या टिप्स देते हैं. ये भी जानिए कि सेक्स के दौरान दिल से जुड़े किन लक्षणों को महसूस करने पर तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए. वीडियो देखें.