The Lallantop
Logo

सेहतः कंधे, घुटने की हड्डी उखड़े तो क्या करें?

हड्डी उखड़ने को अंग्रेज़ी में Joint Dislocation बोलते हैं.

जोड़ों में दर्द. जोड़ों में सूजन. अर्थराइटिस. इन सबके बारे में तो आपने खूब सुना है. लेकिन, क्या आप  Joint Dislocation के बारे में जानते हैं? जॉइंट डिसलोकेशन यानी किसी जोड़ का अपनी जगह से शिफ्ट हो जाना. एथलीट्स में ये होना बहुत कॉमन है. लेकिन, कई बार आम लोगों का जॉइंट भी डिसलोकेट हो जाता है. आमतौर पर, ऐसा कोई एक्सीडेंट होने पर ही होता है. कभी-कभी खेलते समय या जोड़ में बहुत तेज़ चोट लगने पर भी हड्डी उखड़ जाती है. सेहत के इस एपिसोड में हम जॉइंट डिसलोकेशन पर बात करेंगे. डॉक्टर से जानेंगे कि जॉइंट डिसलोकेशन क्या है. ये क्यों होता है. जॉइंट डिसलोकेशन के लक्षण क्या हैं. और, इससे बचाव और इलाज कैसे किया जाए. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, कुछ लोगों का दिल दाईं तरफ़ होता है, जानते हैं आप? दूसरी, शरीर में यूरिक एसिड कैसे कम करें? वीडियो देखें.