हेपेटाइटिस बी इंफेक्शन के मामलों में, भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है. सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से समझिए कि हेपेटाइटिस बी क्या है. ये हमारे देश में इतना आम क्यों है. हेपेटाइटिस बी क्यों होता है. इसके लक्षण क्या हैं और, हेपेटाइटिस बी से बचाव और इलाज कैसे किया जाए. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, गॉलब्लैडर में कैंसर क्यों हो जाता है और इससे कैसे बचें? दूसरी, छोले, राजमा खाने से गैस बनती है? ये काम करिए नहीं बनेगी. वीडियो देखें.