The Lallantop

सेहत: अगर ये चीज़ें खाईं तो किडनी ख़राब हो जाएगी!

किडनी के मरीज़ों को पोटैशियम से भरपूर चीज़ें नहीं खानी चाहिए. जैसे खट्टे फल, सूखे मेवे और नारियल पानी वगैरह.

सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि किडनियां शरीर में क्या काम करती हैं. अगर किडनियां अपना काम ठीक से न करें तो क्या होता है. किन वजहों से किडनी में खराबी आने लगती है. इसके क्या लक्षण होते हैं और अगर किडनियों को हेल्दी रखना है, तो क्या खाना-पीना चाहिए और क्या नहीं. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, भारत में आ गया वज़न घटाने वाला इंजेक्शन मौनजारो, जानिए इसके बारे में A-Z. दूसरी, बादाम के साथ ये चीज़ें मत खाइए, बादाम असर नहीं करेगा. वीडियो देखें.