बुखार में लोग मेडिकल स्टोर से दवा खरीद के खा लेते हैं. लेकिन, हर तरह के बुखार की दवा अलग होती है. कुछ बुखार बैक्टीरिया की वजह से होते हैं. इनमें एंटीबैक्टीरियल दवा खाई जाती है. कुछ बुखार किसी वायरस की वजह से होते हैं, जिनमें एंटीवायरल दवा खाई जाती है. सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए, एंटीबायोटिक्स और एंटीवायरल दवाइयों में क्या फर्क होता है. एंटीबायोटिक्स कब लेनी चाहिए. एंटीवायरल दवाइयां कब लेनी चाहिए. और, क्या वायरल फ़ीवर में एंटीबायोटिक्स काम करती हैं. इससे इतर, दो बातें और पता करिए. पहली, क्या है 'Disease X' जिससे डर गई है पूरी दुनिया? दूसरी, कॉफ़ी छोड़ने से हो रहा है सिरदर्द? ये है गज़ब तोड़. वीडियो देखें.