सेहत के इस एपिसोड में हम डॉक्टर से जानेंगे, हार्ट अटैक क्या होता है? हार्ट फ़ेल क्या होता है? हार्ट अटैक और हार्ट फ़ेल में क्या फ़र्क होता है? साथ ही जानेंगे, हार्ट अटैक और हार्ट फ़ेल से बचाव और इलाज. इससे इतर, दो बातें और पता करेंगे. पहली, क्या है एनोरेक्सिया नर्वोसा, जिसमें जब खाना दुश्मन लगने लगता है? दूसरी, मैदा हेल्दी नहीं है सब जानते हैं, पर क्यों? वीडियो देखें.