सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे कि वॉकिंग निमोनिया क्या है. ये क्यों होता है. इसके लक्षण क्या हैं. वॉकिंग निमोनिया, सर्दी-खांसी से कैसे अलग है. अगर किसी को वॉकिंग निमोनिया हो जाए, तो इससे बचाव और इलाज कैसे किया जाए. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, शरीर में पानी की कमी पता करने के 4 आसान तरीके क्या हैं? दूसरी, सोने से पहले क्या खाने-पीने से नींद नहीं आती? वीडियो देखें.