मरने के बाद आत्मा के साथ क्या होता है, ये हमें नहीं पता. लेकिन, शरीर में कैसे बदलाव आते हैं और कौन-सा अंग कितनी देर तक ज़िंदा रहता है. ये हम ज़रूर पता कर सकते हैं. सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर साहब से जानिए कि मरने के बाद शरीर में क्या होता है. उसमें कैसे-कैसे बदलाव होते हैं. और, मरने के बाद शरीर का कौन-सा अंग कितनी देर तक ज़िंदा रहता है. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, हमें उल्टी क्यों आती है, इसे ठीक कैसे करें? दूसरी, Junk Food छोड़ना है तो कौन-सी टिप्स आएंगी काम? वीडियो देखें.