The Lallantop

नींबू निचोड़ते हुए उसका रस आंख में चला जाए तो क्या करें?

नींबू में सिट्रिक एसिड होता है. अगर नींबू के रस की एक भी बूंद आपकी आंख में चली जाए, तो इस एसिड की वजह से आंखों में तेज़ जलन और चुभन हो सकती है.

post-main-image
कभी-कभी नींबू के रस की बूंद आंख में चली जाती है

नींबू का रस कभी छिटककर आंख में गया है? नींबू निचोड़ते हुए ये हादसा होना बहुत आम है. फिर आंखें जो जलती है. बाप रे! एकदम लाल पड़ जाती हैं. लेकिन, क्या इससे आंखों को कोई नुकसान भी पहुंचता है? ये हमें बताया विआन आई एंड रेटिना सेंटर के फाउंडर और ऑप्थल्मोलॉजिस्ट डॉक्टर नीरज संदूजा ने.

dr neeraj saduja
डॉ. नीरज संदूजा, ऑप्थल्मोलॉजिस्ट एंड फाउंडर, विआन आई एंड रेटिना सेंटर

डॉक्टर नीरज कहते हैं कि नींबू में सिट्रिक एसिड होता है. ये जो नींबू का खट्टा स्वाद है न, ये इसी सिट्रिक एसिड की वजह से आता है. अगर नींबू के रस की एक भी बूंद आपकी आंख में चली जाए, तो सिट्रिक एसिड की वजह से आंखों में तेज़ जलन और चुभन हो सकती है. हालांकि ये जलन थोड़ी देर के लिए ही होती है. इस जलन की वजह से आंखें लाल पड़ सकती है. आंखों से पानी आ सकता है.

अगर नींबू का रस ज़्यादा मात्रा में आंखों में चला गया है, तो थोड़ी देर के लिए धुंधला भी दिख सकता है. वहीं अगर आपकी आंखों में पहले से कोई परेशानी है, तो आंख में इंफेक्शन होने का रिस्क भी बढ़ जाता है. 

eye problems
अगर नींबू का रस आंख में चला जाए, तो आंख को रगड़े नहीं (फोटो: Freepik)

अगर कभी आपकी आंख में नींबू का रस चला जाए, तो आंख को रगड़े नहीं. ऐसा करने से जलन और ज़्यादा बढ़ सकती है. सबसे पहले आप अपनी आंख साफ पानी से धोएं. 5 मिनट तक लगातार साफ और ठंडे पानी से आंख को धोते रहें. आपको आराम ज़रूर मिलेगा. अगर काफी वक्त बीतने के बाद भी आंख में जलन और चुभन बनी हुई है, तो डॉक्टर से ज़रूर मिलें.

कुछ बातों का और ध्यान रखें. जब भी नींबू को निचोड़ें, अपने चेहरे को दूर रखें, ताकि किसी भी हालत में नींबू का रस आपकी आंख में न जाए. आप लेमन स्क्वीज़र का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. लेमन स्क्वीज़र नींबू निचोड़ने में मदद करता है.

(यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)

वीडियो: सेहत: मेल यीस्ट इंफेक्शन क्या है? डॉक्टर से जानिए