The Lallantop
Logo

सेहतः फैल रहा है स्वाइन फ़्लू, बचने का तरीका जान लें!

स्वाइन फ़्लू का वायरस हवा के ज़रिए फैलता है. जब इस वायरस से पीड़ित कोई व्यक्ति खांसता, छींकता या सांस छोड़ता है, तब ये वायरस हवा में फैल जाता है.

देश में स्वाइन फ्लू के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. लिहाज़ा सेहत के इस एपिसोड में हम स्वाइन फ़्लू पर बात करेंगे. डॉक्टर से जानेंगे कि स्वाइन फ़्लू क्या है. ये क्यों होता है. इसके लक्षण क्या हैं. और, स्वाइन फ़्लू से बचाव और इलाज कैसे किया जाए. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, गर्भनिरोधक गोलियों से जुड़े आम मिथक क्या हैं? दूसरा, किन मसालों को ज़्यादा खाने से बिगड़ती है सेहत? देखें वीडियो.