The Lallantop
Logo

सेहत: आपके बर्तन आपको बीमार कर रहे हैं! जानिए किन बर्तनों में खाना नहीं बनाना चाहिए

नॉन-स्टिक बर्तनों का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें वरना आप बीमार पड़ सकते हैं.

क्या आपके घर में नॉन-स्टिक बर्तन हैं? क्या उन बर्तनों पर टेफ़्लॉन नाम के केमिकल की परत चढ़ी हुई है? अगर आपका जवाब ‘हां’ है तो थोड़ा सावधान हो जाइए. टेफ़्लॉन की कोटिंग वाले बर्तनों से एक फ़्लू फैल सकता है. अमेरिका में इस फ़्लू के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसका नाम है, टेफ़्लॉन फ़्लू. सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि टेफ़्लॉन फ़्लू क्या है. ये क्यों होता है. इसके लक्षण क्या हैं. और, टेफ़्लॉन फ़्लू से बचाव और इलाज कैसे किया जाए. साथ ही, दो चीज़ें और जानेंगे. पहला, भारत पहुंच गया ख़तरनाक मंकीपॉक्स, कैसे बचें? दूसरा, डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए फ़ायदेमंद हैं ये फल. वीडियो देखें.