‘नागपुर में 28 साल के लड़के को सेक्स के दौरान पड़ा हार्ट अटैक', ‘बेंगलुरु के बिजनेसमैन की सेक्स के दौरान मौत, हार्ट अटैक बना वजह', ‘27 साल के लड़के ने सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाई खाई, हार्ट अटैक से मौत'.
क्या दिल के मरीज के लिए सेक्स करना सेफ है?
आज डॉक्टर से समझते हैं कि क्या सेक्स के दौरान हार्ट अटैक पड़ सकता है. अगर दिल की कोई सर्जरी हुई है, या हार्ट अटैक पड़ चुका है तो उसके कितने टाइम बाद सेक्स कर सकते हैं.
.webp?width=360)
ये वो ख़बरें हैं, जो गाहे-बगाहे सुनने-पढ़ने को मिल ही जाती हैं. जब इन ख़बरों से नज़र गुज़रती है तो लोगों के मन में थोड़ा डर बैठ जाता है. खासकर उन लोगों में, जिन्हें दिल की कोई बीमारी है. या जिन्हें पहले हार्ट अटैक आ चुका है. कई बार दिल के मरीज़ों को लगने लगता है, कि अगर उन्होंने सेक्स किया, तो उनकी हालत बिगड़ सकती है. उन्हें सेक्स के दौरान हार्ट अटैक पड़ सकता है. उनका डर जायज़ भी है. इसलिए, हमने सोचा कि भई, क्यों न डॉक्टर से ही पूछा जाए कि क्या दिल के मरीज़ों के लिए सेक्स सेफ़ है? कहीं सेक्स के दौरान उन्हें हार्ट अटैक तो नहीं पड़ जाएगा?
डॉक्टर से समझते हैं कि क्या सेक्स के दौरान हार्ट अटैक पड़ सकता है. अगर दिल की कोई सर्जरी हुई है, या हार्ट अटैक पड़ चुका है तो उसके कितने टाइम बाद सेक्स कर सकते हैं. और, दिल के डॉक्टर्स सेफ़्टी के लिए क्या टिप्स देते हैं. ये भी जानिए कि सेक्स के दौरान दिल से जुड़े किन लक्षणों को महसूस करने पर तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए.
ये हमें बताया डॉ. सुखबिंदर सिंह सिबिया ने.

- दिल के मरीज़ का सेक्स करना सेफ़ है या नहीं, ये उसकी बीमारी की गंभीरता पर निर्भर करता है.
- दिल के मरीज़ों के लिए सेक्स ख़तरनाक हो सकता है, लेकिन घबराने की ज़रूरत नहीं है.
- अगर एहतियात बरती जाए और डॉक्टर की सलाह मानी जाए, तो कोई बड़ी समस्या नहीं होती.
क्या सेक्स के दौरान हार्ट अटैक पड़ सकता है?- सेक्स के दौरान हार्ट अटैक होने की संभावना बहुत कम होती है, इसलिए घबराने की ज़रूरत नहीं है.
- ये मरीज़ की स्थिति पर निर्भर करता है कि उसके लिए सेक्स कितना ख़तरनाक हो सकता है.
- अगर मरीज़ बिना किसी परेशानी दो फ्लोर सीढ़ियां चढ़ सकता है, तो वो सेक्स भी कर सकता है.
- अगर मरीज़ को माइल्ड (हल्की) दिल की बीमारी है, तो उसे सेक्स करने में कोई दिक्कत नहीं होती.
- अगर बीमारी गंभीर है, तो TMT (ट्रेडमिल टेस्ट), 2D Echo और ECG जैसे टेस्ट कराने के बाद ही फैसला लें.
- अगर मरीज़ का कोई ऑपरेशन नहीं हुआ है, तो आमतौर पर सेक्स से कोई दिक्कत नहीं होती.
- वहीं अगर स्टेंट पड़ा है या बाईपास सर्जरी हुई है, तो 6 हफ्ते या कुछ महीनों बाद सेक्स किया जा सकता है.
- हर मरीज़ का केस अलग होता है, इसलिए डॉक्टर की सलाह ज़रूरी है.
दिल के डॉक्टर्स सेफ़्टी के लिए क्या टिप्स देंगे?- अगर वायग्रा ले रहे हैं, तो डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें, ये दिल की कुछ दवाओं के साथ रिएक्ट कर सकता है, जो ख़तरनाक है
सेक्स के दौरान दिल से जुड़े ये लक्षण दिखें तो सतर्क हो जाएं!अगर मरीज़ को सेक्स के दौरान छाती में दर्द हो, सांस चढ़े, चक्कर आए, पसीना आए, घबराहट हो, ऐसा लगे कि दिल फड़फड़ा रहा है, तब तुरंत रुक जाएं और आराम करें.
दिल के मरीज़ों के लिए सेक्स करना सुरक्षित है. ये आप समझ ही गए हैं. लेकिन, मेन बात ये है कि अगर हार्ट अटैक या दिल से जुड़ा कोई भी लक्षण महसूस हो तो बिना देर किए डॉक्टर से मिलें. ताकि आने वाले खतरे से बचा जा सके.
(यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर पूछें. ‘दी लल्लनटॉप ’आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: फिट दिखने वाले युवाओं को भी हार्टअटैक का खतरा क्यों बढ़ रहा है?