The Lallantop
Logo

सेहत: ब्राजील में हो रही मौतों का जिम्मेदार Oropouche Virus आखिर क्या है?

Oropouche Virus जिसके कारण जुलाई माह में ब्राजील में दो मौतें हुईं हैं. Personal care products में भारत को Microbeeds पर बैन लगाना चाहिए?

क्या है ओरोपाउच वायरस जिसके कारण जुलाई माह में ब्राजील में दो मौतें हुईं. डॉ. प्रवीण गुप्ता ,फोर्टिस गुरुग्राम में न्यूरोलॉजी विभाग के निदेशक एवं प्रमुख हैं. डॉ. प्रवीण ओरोपाउच वायरस का कारण और उपचार, दोनों बता रहे हैं. अगले सेक्शन में, जानें कि भारत को पर्सनल केयर उत्पादों में माइक्रोबीड्स पर प्रतिबंध पर विचार क्यों करना चाहिए. और अंतिम लेकिन जरूरी बात, WHO स्वस्थ आहारों की सूची बनाई है. जानें सबकुछ, सेहत के इस एपिसोड में