The Lallantop
Logo

सेहतः रवांडा में फैला मारबर्ग वायरस, जानिए लक्षण और बचने का तरीका

रवांडा में मारबर्ग वायरस के अब तक 49 मामले सामने आ चुके हैं. कुल 12 मौतें भी हुई हैं.

Rwanda में एक नया वायरस पिछले कुछ समय से तेज़ी से फैल रहा है. वायरस का नाम Marburg Virus है. इस वायरस से पीड़ित अधिकतर लोगों की मृत्यु हो जाती है. वैसे तो भारत में अब तक इस वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है. लेकिन, सतर्कता ज़रूरी है. इसलिए, सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि मारबर्ग वायरस क्या है. ये कैसे फैलता है. इसके लक्षण क्या हैं. और, मारबर्ग वायरस से बचाव और इलाज कैसे किया जाए. साथ ही, दो चीज़ें और पता करिए. पहला, क्या है इम्पोस्टर सिंड्रोम, जिससे पीड़ित हैं एक्ट्रेस अनन्या पांडे? दूसरा, हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए क्या खाएं? वीडियो देखें.