The Lallantop
Logo

सेहत: क्या किडनी डायलिसिस से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है? कॉफी से क्यों होती है एसिडिटी?

Kidney Dialysis कैसे किया जाता है? क्या है कॉफी से होने वाली एसिडिटी से बचने का कारण?

सेहत के इस एपिसोड में जानें कि किडनी डायलिसिस कैसे किया जाता है और किसे इसकी आवश्यकता है. डॉ. हिमांशु वर्मा फोर्टिस, गुरुग्राम में वैस्कुलर सर्जरी के सलाहकार हैं. डॉ. हिमांशु बताते हैं कि क्या किडनी डायलिसिस से बचने का कोई तरीका है. अगले पार्ट में, पता जानेंगे कि हमारे 40 और 60 के दशक में उम्र बढ़ने की गति क्यों तेज हो जाती है. अंतिम लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि कॉफी से होने वाली एसिडिटी को कैसे रोका जाए? जानेंगे डॉ कौशिकी गुप्ता से जो मेट्रो हार्ट एंड कैंसर इंस्टीट्यूट, फ़रीदाबाद में वरिष्ठ आहार विशेषज्ञ हैं. पूरी बातचीत सुनने के लिए देखें सेहत का ये पूरा एपिसोड.