The Lallantop
Logo

सेहतः मौसम बदलते ही गला क्यों ख़राब होने लगता है?

जैसे ही मौसम बदलता है, हवाएं चलती हैं, बारिश होती है, वैसे ही नाक और गले में इंफेक्शन होने लगता है.

खांसी-जुकाम. बहुत ही आम समस्या. मौसम बदल रहा हो तब तो ये दिक्कत और बढ़ जाती है. जब शरीर के सांस लेने से जुड़े हिस्सों में संक्रमण हो तो इसे आरटीआई कहते हैं. यानी रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन. ये दो तरह का होता है.  एक, अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन. दो, लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन. सेहत के इस एपिसोड में हम अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन पर बात करेंगे. डॉक्टर से जानेंगे कि अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन क्या होता है. इसके लक्षण क्या हैं और, अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन से बचाव और इलाज कैसे किया जाए. साथ ही, दो चीज़ें और पता करेंगे. पहला, वज़न घटाने से पीरियड साइकिल क्यों गड़बड़ा जाती है? दूसरा, नींबू-पानी से जुड़े ये 5 आम मिथक आप भी मानते हैं? देखें वीडियो.