सोशल मीडिया पर ढेरों ट्रेंड चलते रहते हैं. जैसे इन दिनों चल रहा है, फेस वैक्स का. इसमें चेहरे पर वैक्स लगाकर अनचाहे बाल हटाए जाते हैं. बहुत सारे लोग इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं. लेकिन, क्या फेस वैक्स करना सेफ है? ये हमने पूछा डॉक्टर राकेश जांगड़ा से.
क्या चेहरे पर करनी चाहिए वैक्सिंग? डॉक्टर ने बताई सही बात
डॉक्टर कहते हैं कि चेहरे पर वैक्सिंग करना सेफ नहीं है. आपको अपने चेहरे पर कभी भी वैक्स नहीं लगाना चाहिए. इससे कई दिक्कतें हो सकती हैं. पहली दिक्कत तो दर्द की ही है. वैक्सिंग शरीर के किसी भी हिस्से में की जाए, उसमें दर्द होता ही है.


डॉक्टर राकेश कहते हैं कि चेहरे पर वैक्सिंग करना सेफ नहीं है. आपको अपने चेहरे पर कभी भी वैक्स नहीं लगाना चाहिए. इससे कई दिक्कतें हो सकती हैं. पहली दिक्कत तो दर्द की ही है. वैक्सिंग शरीर के किसी भी हिस्से में की जाए, उसमें दर्द होता ही है. उस पर हमारे चेहरे की स्किन बहुत सेंसेटिव और नाज़ुक होती है. ऐसे में चेहरे पर वैक्सिंग करना दर्दभरा हो सकता है.
यही नहीं, वैक्सिंग करने से आपका चेहरा लाल पड़ सकता है. चेहरे में खुजली और जलन भी हो सकती है. देखिए, आप जो भी वैक्स इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर वो आपको सूट नहीं करती. तो इससे चेहरे की स्किन लाल पड़ सकती है. आपको जलन हो सकती है. कई बार दाने भी निकलने लगते हैं. फिर अगर इन दानों को इलाज सही तरीके से न किया जाए तो स्थिति और खराब हो सकती है. इसलिए अपना चेहरा कभी भी वैक्स न करें.

फेस वैक्स से इनग्रोन हेयर की समस्या भी हो सकती है. देखिए, इनग्रोन हेयर को सिर्फ शेविंग से जोड़कर देखा जाता है. लेकिन, वैक्सिंग करने से भी ये परेशानी हो सकती है. देखिए, वैक्सिंग के दौरान, बाल जड़ से हटाए जाते हैं. लेकिन, कभी-कभी कोई बाल स्किन के अंदर ही टूट जाता है. और, वहीं पर बढ़ने लगता है. इसे इनग्रोन हेयर कहते हैं. इससे स्किन में दर्द, सूजन और इंफेक्शन तक हो सकता है.
अगर आपकी स्किन बहुत ज़्यादा सेंसेटिव है. या आप गलत वैक्सिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. तो फेस वैक्स से आपको एलर्जी भी हो सकती है. इसलिए, कोई भी वैक्सिंग प्रोडक्ट्स लगाने से पहले पैच टेस्ट करें. यानी पहले एक छोटे-से हिस्से पर वैक्स लगाएं. अगर वहां कोई दिक्कत न हो. उसके बाद ही पूरे चेहरे पर वैक्सिंग करें.

कुछ और चीज़ों का ध्यान भी रखें. जैसे अगर आपके चेहरे पर एक्ने, पिगमेंटेशन या कोई घाव है तो फेस वैक्स कतई न करें. इससे दिक्कत बढ़ सकती है. सिर्फ वही वैक्सिंग प्रोडक्ट इस्तेमाल करें, जो खासतौर से चेहरे के लिए बनाए गए हों. साथ ही, प्रोडक्ट पर लिखे निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उन्हें फॉलो करें. हालांकि, फेस वैक्स न करना ही सबसे बेहतर है.
आप फेस वैक्स के बजाय थ्रेडिंग, शुगरिंग, या लेज़र हेयर रिमूवल करा सकते हैं.
(यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर पूछें. ‘दी लल्लनटॉप ’आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)
वीडियो: सेहतः आपस में क्यों जुड़ जाती हैं हमारी किडनियां?