The Lallantop

पेशाब से ज्यादा बदबू आ रही है? इसे इग्नोर न करें, किडनी खतरे में हो सकती है

पेशाब की गंध पर ध्यान देना आपकी सेहत के लिए बेहद ज़रूरी है. अगर आपने इसे इग्नोर किया, ध्यान नहीं दिया तो आप बड़े संकेत मिस कर रहे हैं. डॉक्टर से जानें इस बारे में सबकुछ.

post-main-image
पेशाब में जब बदबू बढ़ जाए तो ये दिक्कत की बात है.

कोई आदमी दिन में कितनी बार यूरिन पास करता है? जवाब है, औसतन 6 से 7 बार. ज़्यादा से ज़्यादा 10 बार. पेशाब करना ज़रूरी भी है. क्यों? क्योंकि इसके ज़रिए शरीर की गंदगी बाहर निकलती है. इसी गंदगी की वजह से, यूरिन से एक प्रकार की गंध आती है. लेकिन कुछ लोगों में ये समस्या थोड़ी ज़्यादा होती है. उनके यूरिन से एक तीखी सी गंध आती है. कुछ लोगों के यूरिन से केमिकल जैसी गंध आती है.

अब अगर आप ये पढ़कर मुंह सिकोड़ रहे हैं तो ये जान लीजिए. पेशाब की गंध पर ध्यान देना आपकी सेहत के लिए बेहद ज़रूरी है. अगर आपने इसे इग्नोर किया,  ध्यान नहीं दिया तो आप बड़े संकेत मिस कर रहे हैं.

आज सेहत में डॉक्टर से समझेंगे कि क्या पेशाब से कोई भी गंध आना नॉर्मल है? अगर पेशाब से बदबू आ रही है, तो इसका क्या मतलब है? कब डॉक्टर को दिखाना ज़रूरी है? और, पेशाब से बदबू न आए, इसके लिए क्या करें.

क्या पेशाब से किसी भी तरह की गंध आना नॉर्मल है?

ये हमें बताया डॉ. राघवेंद्र कुलकर्णी ने.

‌Dr. Raghavendra Kulkarni | Consultant Urologist at AINU, Vikrampuri
डॉ. राघवेंद्र कुलकर्णी, कंसल्टेंट, यूरोलॉजिस्ट, एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ नेफ्रोलॉजी एंड यूरोलॉजी

- पेशाब से हल्की बदबू आना आम बात है

- पेशाब हमारी किडनियों में बनती है

- इसमें शरीर की वो गंदगी होती है, जो खाना पचने के बाद बच जाती है

- जो चीज़ें शरीर के लिए ज़रूरी होती हैं, वो शरीर इस्तेमाल कर लेता है

- जो ज़रूरी नहीं होतीं, वो पेशाब के ज़रिए बाहर निकल जाती हैं

- अगर किसी के पेशाब से बदबू आती है, तो ज़रूरी नहीं कि उसे यूरिन इंफेक्शन हो

- ये ज़रूर है कि यूरिन इंफेक्शन में पेशाब से बदबू आती है

- लेकिन, हर बार पेशाब से बदबू आने की वजह यूरिन इंफेक्शन नहीं होता

पेशाब से बदबू आने की क्या-क्या वजहें होती हैं?

- पेशाब से बदबू आने के कई कारण हैं

- पहली वजह कंसंट्रेटेड यूरिन है

- इसमें पेशाब से पानी की मात्रा कम हो जाती है

- पेशाब में 95% पानी होता है

- अगर ये पानी कम हो जाए, तो पेशाब से बदबू आ सकती है

- ये दिक्कत गर्मियों में ज़्यादा देखी जाती है

- जब हम कम पानी पीते हैं, या पानी पसीने के ज़रिए शरीर से निकल जाता है, तो पेशाब बदबूदार हो सकती है

- कुछ चीज़ें खाने से भी पेशाब बदबूदार हो सकती है

- जैसे लहसुन, प्याज़ और शतावरी

- कुछ दवाइयां खाने से भी पेशाब बदबूदार हो सकती है

- खासकर विटामिन की गोलियां

- कुछ एंटीबायोटिक्स और कीमोथेरेपी की दवाएं भी इसका कारण होती हैं

Chronic Kidney Disease | Diabetes | CDC
जब हम कम पानी पीते हैं, या पानी पसीने के ज़रिए शरीर से निकल जाता है, तो पेशाब बदबूदार हो सकती है

- प्रेग्नेंट महिलाओं के पेशाब से भी बदबू आ सकती है

कब डॉक्टर को दिखाना ज़रूरी है?

- कुछ कारण ऐसे हैं, जिन पर ध्यान देना ज़रूरी है

- जैसे यूरिन इंफेक्शन

- हालांकि, हर यूरिन इंफेक्शन में पेशाब से बदबू नहीं आती

- कुछ मरीज़ों की पेशाब से भी बदबू आ सकती है

- यूरिन इंफेक्शन के कीटाणु, पेशाब में मौजूद यूरिया को तोड़कर अमोनिया बनाते हैं

- इसी अमोनिया की वजह से पेशाब में बदबू आ सकती है

- अगर किडनी या पेशाब की थैली में पथरी है और इंफेक्शन हो गया है

- तो, इस इंफेक्शन की वजह से भी पेशाब बदबूदार हो सकती है

- किडनी की कोई बीमारी होने पर भी पेशाब से बदबू आ सकती है

- अगर पेशाब की थैली पूरी तरह खाली नहीं हो रही है और थोड़ा सा यूरिन बचा रहता है

- तो इसमें कीटाणु पनप सकते हैं, जिससे पेशाब बदबूदार हो सकती है

बचाव और इलाज

- रोज़ाना ढाई से 3 लीटर पानी पिएं

-इससे करीब 2 से ढाई लीटर पानी पेशाब के ज़रिए बाहर निकलता है

-इससे पेशाब में बदबू नहीं आती

-इसलिए शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत ज़रूरी है, खासकर गर्मियों के मौसम में

- अगर पेशाब से बदबू आ रही है, तो परेशान न हों

- ऐसी बहुत-सी कंडीशंस होती हैं, जिनमें आपको कोई बीमारी नहीं होती

- आम कारणों से भी पेशाब में बदबू आ सकती है

- जैसे खान-पान वगैरह

- हालांकि, अगर सब ठीक करने के बावजूद बदबू बनी रहती है, तो डॉक्टर से मिलें

देखिए, पेशाब में शरीर की गंदगी होती है, तो उससे थोड़ी बदबू आना तो नॉर्मल है. लेकिन, जब बदबू बढ़ जाए. और आपको लगने लगे कि कुछ गड़बड़ है, तो बिना देर किए डॉक्टर से मिलें. ये किडनी की बीमारी की तरफ़ इशारा हो सकता है. 

(यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)

वीडियो: सेहत: लंबी दाढ़ी रखनी है? पहले ये बातें जान लें