The Lallantop
Logo

सेहतः कैंसर फैलाने में जीन्स का क्या रोल है? डॉक्टर से जानिए

कई बार कुछ जींस कैंसर के रिस्क को थोड़ा बढ़ा देते हैं. अलग-अलग जीन के हिसाब से अलग-अलग अंगों में कैंसर हो सकता है.

आपने कई बार सुना होगा. कोई व्यक्ति जो न शराब पीता है. न सिगरेट फूंकता है. समय पर सोता है. समय पर जागता है. सादा खाना खाता है. उसे भी कैंसर हो जाता है. दरअसल ऐसा हमारे जीन्स की वजह से होता है. कैसे? ये हमें समझाया डॉक्टर साहब ने. ये भी बताया कि इंसान का DNA कैसे तय करता है, उसे कैंसर होगा या नहीं. कौन लोग कैंसर के ज़्यादा रिस्क पर होते हैं और इससे बचाव कैसे किया जाए. साथ ही, दो चीज़ें और जानेंगे. पहला, पत्तागोभी की पत्तियों से जोड़ों का दर्द गायब? क्या वाकई ये हैक काम करती है? दूसरा, दही में दालचीनी पाउडर डालकर क्यों खाना चाहिए? वीडियो देखें.