सेहत के विशेष एपिसोड में आपका स्वागत है. WorldHeartDay पर जानिए कैसे रखें अपने दिल को स्वस्थ रखे. डॉ. विनेश जैन, निदेशक एवं विभागाध्यक्ष, मुख्य इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट, रेनबो कार्डियक केयर, आगरा, डॉ. देवेन्द्र कुमार श्रीमाल, सलाहकार कार्डियोलॉजिस्ट एवं निदेशक, कार्डियोलॉजी विभाग, नारायण हृदयालय, जयपुर, और डॉ. विकास सिंह, सलाहकार एवं इंटरवेंशनल दक्ष हार्ट केयर, पटना के हृदय रोग विशेषज्ञ बताते हैं कि कैसे मोटापा heart failure का कारण बनता है. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.