The Lallantop
Logo

सेहत: शुगर कंट्रोल में है तो भी दवा लेनी चाहिए?

जी, शुगर कंट्रोल में आने के बाद भी लगातार दवा लेनी है. अगर आप दवाइयां खाना बंद कर देंगे तो शुगर बढ़ जाएगी. ये भी हो सकता है कि शुगर लेवल बहुत हाई हो जाए.

हमारे देश में साल 2023 में 10 करोड़ से ज़्यादा डायबिटीज़ के मामले सामने आए थे. अक्सर लोग डायबिटीज़ की दवा खाना शुरू करते हैं. लेकिन फिर शुगर लेवल कंट्रोल में आते ही दवा खाना बंद कर देते हैं. इंसुलिन के इंजेक्शन नहीं लगवाते. बहुत लोगों को ये भी लगता है कि सिर्फ मीठा खाने से ही डायबिटीज़ होती है. ऐसा नहीं है. सेहत के इस एपिसोड में हम डॉक्टर से जानेंगे कि डायबिटीज़ क्यों होती है. डायबिटीज़ की दवाएं कैसे काम करती हैं. अगर एकदम से डायबिटीज़ की दवा लेना बंद कर दें तो शरीर में क्या होगा और दवाओं के साथ-साथ लाइफस्टाइल में किन बदलावों से डायबिटीज़ मैनेज कर सकते हैं. साथ ही, दो चीज़ें और जानेंगे. पहला, क्या पिंपल पर लहसुन लगाने से ठीक हो जाता है? दूसरा, खाने के साथ हरी मिर्च लेने के फ़ायदे क्या हैं? वीडियो देखें.