19 दिसंबर को संसद में विपक्षी पार्टियां गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के दिए एक बयान पर विरोध प्रदर्शन कर रही थी. इस दौरान बीजेपी सांसद प्रतापचंद्र सारंगी चोटिल हो गए. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक सासंद को ‘धक्का’ (Scuffle) दिया. और वह सांसद उनके ऊपर गिर गए. इस बीच राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘धक्का-मुक्की’ की बात कह रहे हैं. इसे शेयर करके दावा किया जा रहा है कि राहुल ने बीजेपी सांसदों के साथ ‘धक्का-मुक्की’ की बात स्वीकार कर ली है. लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और है. देखें वीडियो में.
राहुल गांधी ने मानी BJP सांसद को धक्का देने की बात? देखिए वीडियो में उन्होंने क्या कहा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह ‘धक्का-मुक्की’ की बात कह रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि राहुल ने बीजेपी सांसदों के साथ ‘धक्का-मुक्की’ की बात स्वीकार कर ली है. लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और है.