The Lallantop
Logo

रोनाल्डो के इस्लाम धर्म को सबसे प्यारा बताने वाले दावे का सच ये है

फुटबॉल क्लब अल नस्र से जुड़ने के बाद रोनाल्डो चर्चा में हैं.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो. पुर्तगाल की फुटबॉल टीम के कप्तान हैं और हाल ही में सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब 'अल-नस्र' से जुड़ने के कारण चर्चा में आए थे. अल-नस्र अब 2025 तक हर साल लगभग 1800 करोड़ रुपए देगा. मीडिया रिपोर्ट्स में इसे फुटबॉल की दुनिया में सबसे महंगा करार बताया जा रहा है. अब रोनाल्डो को लेकर कुछ दावे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. पहले दावे में कहा जा रहा है कि रोनाल्डो ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें इस्लाम से सबसे ज्यादा प्यार है. दावे के साथ रोनाल्डो और एक महिला की तस्वीर भी शेयर की जा रही है.