महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद EVM को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. उसकी दलील है कि EVM से चुनाव कराने में केंद्र सरकार 'धांधली' कर रही है, लिहाजा बैलेट पेपर से चुनाव कराने चाहिए. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में 26 नवंबर को एक याचिका पर सुनवाई भी हुई. कोर्ट ने चुनाव में बैलेट पेपर को दोबारा शुरू करने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी. इस बीच सोशल मीडिया पर 6 सेकेंड की एक वीडियो क्लिप वायरल है जिसमें EVM हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन चल रहा है. वीडियो में नारे सुनाई दे रहें, “EVM हटाओ, देश बचाओ.” दावा किया जा रहा है कि वीडियो महाराष्ट्र में आए विधानसभा चुनाव के नतीज़ों के बाद का है. वीडियो का फैक्ट चेक करने पर क्या पता चला, जानने के लिए देखें वीडियो-