The Lallantop

पड़ताल: भारत से मैच हारने का बाद रिजवान ने पाकिस्तानी टीम को मोटिवेट किया? क्या है वीडियो की सच्चाई?

दावा किया जा रहा कि मोहम्मद रिजवान का यह वीडियो पाकिस्तान को चैंपियन्स ट्रॉफी में मिली करारी हार के दौरान का है.

Champions Trophy 2025 में भारत के खिलाफ मैच हारने के बाद पाकिस्तान टीम को लेकर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. शोएब अख्तर, वसीम अकरम समेत पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी अपनी टीम को आड़े हाथों लिया है. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वे अपनी टीम के खिलाड़ियों को मोटिवेट करते नज़र आ रहे हैं. दावा किया जा रहा कि यह वीडियो पाकिस्तान को चैंपियन्स ट्रॉफी में मिली करारी हार के दौरान का है. क्या है इस वीडियो की सच्चाई, जानने के लिए देखें पड़ताल का ये वीडियो.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स