पड़ताल: 'बडवाइज़र' के कर्मचारियों को लेकर वायरल हो रहे इस दावे का सच क्या है?
सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है.
कोई बीयर का पारखी कद्रदान आपको हमेशा यही बताएगा कि एक अच्छी बीयर पीने का मतलब ‘नशा’ करना नहीं होता. अगर आप खुद बीयर पीते हैं तो एक-एक घूंट के हलक में उतरने को लाजवाब ढंग से शब्दों में पिरो सकते हैं. लेकिन अगर आपको पता चले कि आपका जो पसंदीदा बीयर ब्रांड है, उसके तीखे-कड़वे जायके में उस कंपनी के कर्मचारियों का पेशाब भी शामिल है, तब आप क्या करेंगे? सोशल मीडिया पर वायरल एक स्क्रीनशॉट के जरिये ‘बडवाइजर’ ब्रांड की बीयर के बारे में ऐसा ही दावा किया जा रहा है. इस स्क्रीनशॉट में दावा किया गया है कि बडवाइजर के कई कर्मचारी वर्षों से अपनी कंपनी के बीयर टैंक में पेशाब करते आ रहे हैं. हमने इस दावे की पड़ताल की है. देखें वीडियो.