The Lallantop
Logo

पड़ताल: टीपू सुल्तान की बताकर वायरल हो रही इन तस्वीरों का पूरा सच क्या है?

स्कूल के किताबों में गलत फोटो छपी है?

सोशल मीडिया पर दो ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों को दिखाकर दावा किया जा रहा है कि ये मैसूर के मशहूर शासक टीपू सुल्तान की है. फ़ेसबुक पेज Realty of Khangress ने 9 मई को पोस्ट किया,
ये टीपू सुल्तान की फ़ोटो है। करीम काना पंचर वाले से गए गुजरे पर भी फ़िल्म बन सकती है? सोच कर हँसी आ रही है वामपंथी…
हमने इस दावे की पड़ताल की. क्या है सच्चाई, वीडियो में देखें.