The Lallantop
Logo

फैक्ट चेक: क्या पत्ता गोभी में पाया जाने वाला ये कीड़ा मरता नहीं है?

पत्ता गोभी से जुड़े ऐसे कई दावे सोशल मीडिया पर फिर वायरल हो रहे हैं!

‘दी लल्लनटॉप’लोकसभा चुनाव में ग्राउंड रिपोर्ट के अलावा फेसबुक के साथ मिलकर देश के अलग-अलग इलाकों में फ़ेक न्यूज़ से बचने के लिए वर्कशॉप कर रहा है. लोगों से जान रहा है कि उन्हें किन ख़बरों के फ़ेक होने का शक है. इस कड़ी में हमारी टीम पहुंची दिल्ली पहुंची. यहां वर्कशॉप अटेंड कर रहे मयंक गुप्ता को एक ख़बर पर शक था.वो एक वायरल मैसेज की सच्चाई जानना चाहते हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पत्ता गोभी में कीड़ा पाया गया है. यह कीड़ा ऐसा है कि ना काटने पर मरता है, ना उबालने पर. इसलिए पत्ता गोभी नहीं खानी चाहिए. हमने इस खबर की पड़ताल की. देखिए वीडियो.